वाणिज्य संकाय

महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय सत्र् 2006-07 में एक सहायक प्राध्यापक पद सृजित एवं पद स्थापना से नियमित रूप से संचालित हो रही है। सत्र् 2006-07 में केवल 06 छात्राओं से बी.काॅम. प्रथम वर्ष का शुभारंभ हुआ। विगत् पाँच वर्षो से 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 एंव 2020-21 में कुल अध्ययनरत् छात्राएं क्रमंश 200, 217, 251, 293 एवं 329 छात्राएं अध्ययनरत् है। संकाय में कुल निर्धारित सीटे 330 है।

छात्राओं की मांग एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओें को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ वर्षो से एम.काॅम की कक्षायें खोलना का प्रस्ताव भेजा गया था, तद्नुसार सत्र् 2020-21 से महाविद्यालय में शासन द्वारा एम.काॅम की कक्षायें स्ववित्तीय मद से प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसको अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त होने पर, पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसमें शासन द्वारा 30 सीटे निर्धारित की गई है। पूरी 30 सीटे भर गई है।

वर्तमान समय वाणिज्य एवं प्रबंध का समय है इस क्षेत्र में छात्रायें बहुत सफल हो रही है। छात्राओं का झुकाव वाणिज्य एवं प्रबंध शिक्षा की ओर विगत् 10 वर्षो से बहुत बढ़ा है। जिसके परिणाम स्वरूप महाविद्यालय में छात्राओें की संख्या की साथ-साथ गुणवत्ता में अधिक वृद्धि हुई है। अध्ययनरत् छात्रायें अधिकांश रूप से आस-पास के क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र से आते है। वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम विगत् 05 वर्षो से उत्कृष्ठ रहा है एवं गत् वर्ष परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

वाणिज्य संकाय में अध्ययन-अध्यायन के साथ शोध कार्य एवं शोध पत्र संबंधी कार्य भी किया जाता है। शोध पत्र कुल 08 शोध पत्र का प्रकाशन अभी तक हुआ है। दिनाँक 24/09/2019 को वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में छात्राओं के कैरियर्र मार्गदर्शन एवं समाधान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम के संभागीय कार्यालय  बिलासपुर से श्री राजेश शर्मा, गुरपीत घई, श्रीमती संगीता झा, एवं श्रीमती अल्का गुप्ता द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। दिनाँक 26/09/2019 को वाणिज्य संकाय में टेली एकाउण्ट विषय पर, एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जो कि नाईटेक कम्प्यूटर एजूकेशन सोसाईटी, बिलासपुर के विशेष सहयोग से सम्पन्न कराया गया तथा परीक्षा आयोजित की। जिसमें 100 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।  इस प्रतियोगिता के परिणामों में बी.काॅम अंतिम वर्ष की छात्राओं कु. प्रियंका जादवानी प्रथम, कु. तपस्या गुप्ता द्वितीय स्थान, एवं कु. शिवांगी मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।

वाणिज्य संकाय में केवल 01 सहायक प्राध्यापक पद सृजित है। 02 सहायक प्राध्यापक नये पद सृजित करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है। संकाय में डाॅ. दीपक शुक्ला, विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत् है। 02 सहयोगी सहायक प्राध्यापक स्ववित्तीय मद से श्री पुष्पेन्द्र देवांगन एवं श्री निमेष खोडियार कार्यरत् है।

                                                            (डाॅ. दीपक शुक्ला)

                                                            विभागाध्यक्ष वाणिज्य