विद्यार्थी आचरण संहिता

प्रत्येक विद्यार्थी को आचरण संहिता का पूर्णतः पालन करना अनिवार्य है।

1. प्रत्येक विद्यार्थी का व्यवहार शिष्ट व विनम्र होना चाहिए।
2. प्रत्येक विद्यार्थी को शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियों में पूर्ण निष्ठा लगन, तथा परिश्रम के साथ अपना दायित्व का निर्वहन करना होगा।
3. महाविद्यालय की संपति/भवन/पुस्तकालय/प्रयोगशाला/छात्रावास सुरक्षा सुव्यवस्था,स्वच्छता में विद्यार्थियों की भागीदारी अनिवार्य है।
4. महाविद्यालय परिसर में शांति व्यवस्था एवं अनुशासन बनाये रखना अनिवार्य है।
5. महाविद्यालय परिसर में पान, गुटखा, तम्बाकू एवं गुड़ाखू पूर्णतः वर्जित है।
6. कक्षा में मोबाइल फोन बंद रखना अनिवार्य है।
7. प्रत्येक विद्यार्थी का परिचय पत्र ग्रंथालय कार्ड प्रतिदिन अपने साथ रखना एवं मांगे जाने पर तुरंत प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
टीपः- रैंगिंग में सहभगी होना, आंदोलन,हिंसा,महाविद्यालयीन संपति को क्षतिग्रस्त करना, महाविद्यालयीन अनुशासन भंग करना, प्राचार्य/प्राध्यापकों/महाविद्यालयीन कर्मचारियों से एवं आपस में अभद्र व्यवहार करना, राजनितिक गतिविधियों में भाग लेना,मादक दव्यों का सेवन करना, आपस में मारपीट करना,चोरी करना अपराधिक (न्यायालयीन) मामलों में लिप्त होना, दुराचरण, कदाचरण,करने पर, विद्यार्थियों को महाविद्यालय से निलंबित/निष्कासित किया जा सकता है एवं अपराधिक मामला भी दायर किया जा सकता है।